मेघालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मेघालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मेघालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: January 26, 2021 12:48 pm IST

शिलांग, 26 जनवरी (भाषा) देश के अन्य हिस्सों की तरह मेघालय में भी मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यहां पोलो ग्राउंड्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राज्यपाल ने लोगों से राष्ट्र और राज्य की महान हस्तियों को याद रखने का आग्रह किया।

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि मेघालय उन राज्यों की सूची में लगातार बना हुआ है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सबसे कम हैं।

 ⁠

मलिक ने कहा कि महामारी से निपटने के राज्य के प्रयासों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी प्रशंसा की है।

राज्यपाल ने महामारी के दौरान आर्थिक संकट से निपटने के राज्य सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।

समारोह में असम रेजिमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मेघालय पुलिस और एनसीसी ने भी भागीदारी की। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में