गणतंत्र दिवस: कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू

गणतंत्र दिवस: कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू

गणतंत्र दिवस: कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
Modified Date: January 23, 2026 / 01:40 pm IST
Published Date: January 23, 2026 1:40 pm IST

श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी. के. बर्डी ने शुक्रवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोहों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी घाटी में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यहां बलिदान स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बर्डी ने कहा, ‘‘घाटी के अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां मुख्य अतिथि समारोह के दौरान सलामी लेंगे।’

उन्होंने बताया, ‘श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस कर्मियों, स्कूली बच्चों और आम जनता के शामिल होने की उम्मीद है।’

आईजीपी ने बताया, ‘पूरी घाटी और विशेष रूप से श्रीनगर में बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस, उसकी सुरक्षा शाखा और अर्धसैनिक बलों ने पूरे सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत कर दिया है।’’

भाषा

प्रचेता गोला

गोला


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******