R.N. Ravi Viral Video: नेता की PhD पत्नी ने किया राज्यपाल का अपमान!.. गवर्नर के हाथ से नहीं स्वीकार की डिग्री, अब वायरल हो रहा ये Video

बातचीत में जीन जोसेफ ने मीडिया को बताया है कि, 'आर. एन. रवि तमिलनाडु और यहां के लोगों के खिलाफ हैं। उन्होंने तमिल लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। मैं उनसे अपनी डिग्री लेना चाहती थी।'

R.N. Ravi Viral Video: नेता की PhD पत्नी ने किया राज्यपाल का अपमान!.. गवर्नर के हाथ से नहीं स्वीकार की डिग्री, अब वायरल हो रहा ये Video

Governor R.N. Ravi Viral Video || Image- The Hindu File

Modified Date: August 14, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: August 14, 2025 10:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • राज्यपाल से डिग्री न लेने का वीडियो वायरल हुआ।
  • डीएमके नेता की पत्नी ने कुलपति से ही डिग्री ली।
  • तमिलनाडु सरकार और राजभवन में फिर बढ़ा टकराव।

Governor R.N. Ravi Viral Video: चेन्नई: तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंच पर राज्यपाल का अपमान किये जाने का मामला सामने आया है। पीएचडी की छात्रा, जोकि सत्ताधारी दल डीएमके के एक नेता की पत्नी भी है, उन्होंने राज्यपाल के हाथों पीएचडी की डिग्री नहीं ली और आगे बढ़ गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया अपर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: School Closed Collector Order: स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं खुलेंगे स्कूल!.. कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी का आदेश, प्राइवेट स्कूल भी बंद रखने का फरमान

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल बुधवार को तमिलनाडु के मनोन्मणियम सुंदरनार विश्वविद्यालय में 32वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में राज्य के राज्यपाल आर. एन. रवि भी छात्र-छात्राओं को डिग्री सौंपने मंच पर मौजूद थे। सभी बारी-बारी राज्यपाल के हाथों अपनी डिग्री ले रहे थे लेकिन इसी दौरान पीएचडी की छात्रा जीन जोसेफ भी मंच पर आई। लेकिन वह राज्यपाल के पास रुकने के बजाये आगे बढ़ गई। उन्होंने आग बढ़कर डिग्री विश्वविद्यालय के कुलपति एन. चंद्रशेखर से ली।

 ⁠

‘जानबूझकर नहीं ली डिग्री’

Governor R.N. Ravi Viral Video: गौरतलब है कि, तमिलनाडु में लम्बे वक़्त से सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। सरकार की ओर से राज्यपाल पर सरकार का सहयोग नहीं करने का दावा किया जाता रहा है। स्टालिन सरकार के कई मंत्री कह चुके है कि, वह अपने क्षेत्राधिकार से आगे बढ़कर सरकार के कामकाज में बाधा पैदा करते है और जरूरी बिलों को मंजूरी देने में भी देर करते है।

READ ALSO: Himachal Cloudburst: हिमाचल और लद्दाख में बादल फटने से भारी तबाही! बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 126 लोगों की मौत, भारी आर्थिक नुकसान

एक मीडिया रिपोर्ट में इस घटना के बाद शोधार्थी जीन जोसेफ की पत्नी की प्रतिक्रिया प्रकाशित की गई है। इस बातचीत में जीन जोसेफ ने मीडिया को बताया है कि, ‘आर. एन. रवि तमिलनाडु और यहां के लोगों के खिलाफ हैं। उन्होंने तमिल लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। मैं उनसे अपनी डिग्री लेना चाहती थी।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown