भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया 20 रूपए का नया नोट, महात्मा गांधी के साथ देखने मिलेगी सांस्कृतिक विरासत
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया 20 रूपए का नया नोट, महात्मा गांधी के साथ देखने मिलेगी सांस्कृतिक विरासत
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी श्रृंखला में 20 रूपए का नया नोट जारी किया है ।नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो है। इस नोट में आईबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।इस नोट में एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र तो दूसरी तरफ एलोरा की गुफाएं अंकित होंगी
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>RBI: Reserve Bank of India will issue ₹ 20 denomination banknotes in the Mahatma Gandhi (New) Series. The base colour of the note is Greenish Yellow. All the banknotes in the denomination of ₹ 20 issued by the Reserve Bank in the earlier series will continue to be legal tender. <a href=”https://t.co/Gfc8OnE3fg”>pic.twitter.com/Gfc8OnE3fg</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1122025836964487169?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 27, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया इस नोट की अधिसूचना जारी करते हुए यह भी बताया है कि इस नोट के आने के बाद भी पुराने नोट चलन में रहेंगे। जारी अधिसूचना के तहत इस नोट में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। जहां बीच में महात्मा गांधी की फोटो अंकित होगी।
ये भी पढ़ें –मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलेक्टर पहुंचे नक्सल प्रभावित गांव, वर्षो बाद आये
इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में नोट का मूल्य RBI, भारत India और 20 माइक्रो लेटर्स में लिखा होगा। इतना ही नहीं इस नोट के नीचे पट्टी में स्वच्छ भारत का लोगो भी लिखा रहेगा। खास बात यह है कि इस 20 रूपए के नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी।

Facebook



