सेवानिवृत्त अधिकारी ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दी
सेवानिवृत्त अधिकारी ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दी
नोएडा,23 सितंबर (भाषा) नोएडा सेक्टर 45 स्थित एक सोसाइटी की पांचवी मंजिल से कूदकर एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले बीपीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी अतुल कुमार (64) ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि वह बीमार थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य घटना में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले बाबू(28) ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं पवनेश शोभना
शोभना

Facebook



