Retirement Age Increase News Today: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल ज्यादा कर सकेंगे नौकरी, 65 साल हो गई रिटायरमेंट की उम्र

Retirement Age Increase News Today: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन साल ज्यादा कर सकेंगे नौकरी, 65 साल हो गई रिटायरमेंट की उम्र

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 01:21 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 01:21 PM IST

Retirement Age Increase News Today: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल ज्यादा कर सकेंगे नौकरी / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष
  • यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया
  • उम्र बढ़ने के साथ डॉक्टरों का अनुभव भी बढ़ता है

चंडीगढ़: Retirement Age Increase News Today देश के कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की तरफ से एक बार फिर सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी को लेकर मांग उठ रही है। कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि रिटायरमेंट की उम्र को 62 साल या उससे ज्यादा किया जाए। उनका तर्क है कि उम्र बढ़ने के साथ अनुभव भी बढ़ता है, और ऐसे में अनुभवी लोगों को जल्दी बाहर करना सरकार और जनता – दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसी बीच सरकारी डॉक्टरों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने चिकित्सा अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Read More: LIC AAO Recruitment 2025: AAO की नौकरी चाहिए? LIC की नई वैकेंसी और योग्यता जानें बस एक क्लिक में 

Retirement Age Increase News Today दरअसल, पंजाब सरकार सरकार ने पंजाब डेंटल एजुकेशन (ग्रुप-ए) सेवा नियम, 2016 के तहत चिकित्सा अधिकारियों/विशेषज्ञ डॉक्टरों और डेंटल फैकल्टी की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल मंगलवार को इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है।

Read More: Train Cancelled List : रेलवे का बड़ा फैसला.. कल से अगले कुछ दिनों तक रद्द हो रहीं हैं इस रुट्स की ट्रेने, यहाँ जाने स्टेटस एवं पूरी जानकारी

उन्होंने आगे कहा कि इस मंजूरी के बाद डेंटल टीचिंग फैकल्टी की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़कर 65 वर्ष हो जाएगी। जो अमृतसर और पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मेडिकल टीचिंग फैकल्टी के लिए पहले से लागू नीति के अनुरूप है। उनका उद्देश्य है कि इस फैसले से चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के समग्र प्रदर्शन और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस निर्णय से 112 डेंटल टीचिंग फैकल्टी सदस्यों और एक संयुक्त निदेशक सहित 113 पेशेवरों की सेवा अवधि बढ़ जाएगी, जिससे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इन मेडिकल फैकल्टी की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाया जा सकेगा।

 

किसकी रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई है?

चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञ डॉक्टरों और डेंटल टीचिंग फैकल्टी की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है।

फैसले से कितने डॉक्टर लाभान्वित होंगे?

इस फैसले से कुल 113 डॉक्टरों (112 डेंटल फैकल्टी और 1 संयुक्त निदेशक) की सेवा अवधि बढ़ाई गई है।

नया नियम कब से लागू होगा?

यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और संबंधित विभाग को आदेश भेजे जा चुके हैं।

सरकार ने रिटायरमेंट उम्र क्यों बढ़ाई?

सरकार का मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ डॉक्टरों का अनुभव भी बढ़ता है, जिसका लाभ चिकित्सा शिक्षा और मरीजों को मिलेगा।

फैसले का असर किन कॉलेजों और अस्पतालों पर होगा?

यह नियम अमृतसर और पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की डेंटल टीचिंग फैकल्टी पर लागू होगा।