जल जीवन मिशन को लेकर समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को

जल जीवन मिशन को लेकर समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को

जल जीवन मिशन को लेकर समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 27, 2022 11:17 pm IST

जयपुर, 27 अप्रैल (भाषा) जल जीवन मिशन को लेकर राजस्थान के सांसदों की समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को जयपुर में होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई है कि भाजपा सांसद केंद्र द्वारा राजस्थान की अटकाई गई परियोजनाओं लिए प्रस्ताव पारित कर अपनी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व केन्द्र सरकार को भेजेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बृहस्पतिवार को जयपुर में जल जीवन मिशन को लेकर राजस्थान के लोकसभा सांसदों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें मिशन से जुड़े केंद्र और राज्य के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वहीं बैठक से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कल जयपुर में जल जीवन मिशन के लिए बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों को बुलाया गया है। राज्य की जनता ने लोकसभा की सभी सीटों पर दो दो बार राजग के सदस्यों को विजयी बनाया लेकिन बड़ा दुख है कि आज तक इन सांसदों, जिनमें चार केंद्रीय मंत्री भी हैं, ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार पर कभी दबाव नहीं बनाया।’

 ⁠

भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्टरी सहित कई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए गहलोत के कहा,’मैं आशा करता हूं कि कल भाजपा सांसद केंद्र द्वारा राजस्थान के अटकाए गए परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव पारित कर अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व व केन्द्र सरकार को भेजेंगे।’

राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर भाजपा के जबकि एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सांसद है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में