आरजीएचएस : लाभार्थियों को मोबाइल पर मिलेगी उपयोगी जानकारी

आरजीएचएस : लाभार्थियों को मोबाइल पर मिलेगी उपयोगी जानकारी

आरजीएचएस : लाभार्थियों को मोबाइल पर मिलेगी उपयोगी  जानकारी
Modified Date: December 25, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:42 pm IST

जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में लाभार्थियों को उपयोग की आवश्यक मासिक जानकारी अब उनके मोबाइल पर मिलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने आरजीएचएस में पारदर्शिता के मद्देनजर यह डिजिटल पहल शुरू की है। इसके तहत योजना के लाभार्थी को उसके द्वारा इस्तेमाल की गई स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी पंजीकृत मोबाइल पर मिलेगी। इससे लाभार्थी को यह पता चल सकेगा कि किसी भी फार्मेसी, अस्पताल या अन्य एजेंसी द्वारा उसके आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि कई बार ऐसी शिकायतें सामने आती थीं कि किसी फार्मेसी, अस्पताल या अन्य एजेंसी द्वारा गलत बिल प्रस्तुत कर योजना के तहत भुगतान उठा लिया गया, जबकि लाभार्थी ने ऐसा कोई उपचार या दवा नहीं ली थी और न ही लाभार्थी को इसके बारे में कोई जानकारी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस अनियमितता पर अंकुश लगाने के लिए अब लाभार्थी को उसके द्वारा उपयोग की गई सेवाओं की पूरी जानकारी उसके मोबाइल पर उपलब्ध करवाने की पहल शुरू की गई है। ऐसे में कार्ड का दुरुपयोग होने पर लाभार्थी तत्काल हेल्पलाइन नंबर या आरजीएचएस कार्यालय में तथा हेल्पलाइन 181 पर इसकी सूचना दे सकेगा और अनियमितता करने वाले अस्पताल या फार्मेसी स्टोर के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी।

राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल ने बताया कि अब सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रत्येक माह उनके कार्ड पर किए गए कुल स्वास्थ्य व्यय की जानकारी एसएमएस के जरिये उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

भाषा

बाकोलिया, पृथ्वी

रवि कांत


लेखक के बारे में