लाइव शो के दौरान मशहूर लेखिका का निधन
लाइव शो के दौरान मशहूर लेखिका का निधन
श्रीनगर। इसे ईश्वर का मजाक ही कहेंगे कि टीवी में चल रहे लाइव शो के दौरान ही किसी की मृत्यु हो जाती है। जी हा यह दुखद घटना हुई है जानी-मानी शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर का निधन हो गया। वह उस वक्त लाइव टीवी शो में अपनी जर्नी के बारे में बता रही थीं। रीता के अचानक निधन से उनके घरवाले, दोस्त और प्रशंसक हैरान रह गए। रीता जम्मू-कश्मीर में सोमवार को दूरदर्शन के शो के लाइव टेलिकास्ट के दौरान मेहमान के रूप में शामिल हुई थीं।

बता दें कि दूरदर्शन के शो ‘गुड मार्निंग जम्मू एंड कश्मीर’ का प्रसारण हो रहा था। शो के दौरान शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर अपने जीवन और उपलब्धियों पर सवालों का जवाब दे रही थीं। अचानक उनकी आवाज भरने लगी और वह अचानक बेहोश हो गईं। यह देख शो में मौजूद दोनों होस्ट और दर्शक हैरान रह गए।

वह अपनी कुर्सी पर ही पीछे की ओर गिर गईं और भारी सांसें लेने लगीं। शो को कट किया गया और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने लेखिका को मृत घोषित कर दिया गया। लेखिका के परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त शो के निर्माता इस अप्रत्याशित स्थिति को प्रारंभ में संभालने में सक्षम नहीं हो पाए।
Educationist, Ex Principle & Writer #RitaJatinder tender breath her last in todays Morning #Live Breakfast Show #GoodMorningJK on @DDKashirChannel at 8:30am. She was 82years Old. Before the Programme she has Expressed her wish that she want to Die Well Dressed!#RestInPeace.. pic.twitter.com/UySKptNEOT
— ANUPAM YADAV (@anupamyad) September 10, 2018
वेब डेस्क IBC24

Facebook



