तेजस्वी का तेज बरकरार रहेगा या नहीं फैसला आज, RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक

तेजस्वी का तेज बरकरार रहेगा या नहीं फैसला आज, RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक

तेजस्वी का तेज बरकरार रहेगा या नहीं फैसला आज, RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 26, 2017 5:21 am IST

 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर लगातार सियासी उठापठक जारी है. RJD ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है तो वहीं जेडीयू ने भी गुरुवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.

माना जा रहा है कि दोनों दलों के विधायक दलों की बैठक में तेजस्वी के इस्तीफ़े को लेकर रणनीति बनेगी. सूत्रों के मुताबिक-शुक्रवार से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले नीतीश कुमार हर हाल में तेजस्वी यादव का इस्तीफ़ा चाहते हैं. 

 ⁠

मुख्यमंत्री ने एकबार फिर कहा है कि वे सरकार की छवि को दागदार नहीं होने देंगे. अगर तेजस्वी ख़ुद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो नीतीश उन्हें बर्खास्त कर सकते हैं. इस बीच ख़बर यह भी है कि सोमवार को तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर अपना पक्ष रखा था.

 


लेखक के बारे में