Road Accident: दर्दनाक हादसा… आपस में टकराई तेज रफ्तार कार और ट्रक, हादसे में तीन की मौत दो घायल
Road Accident: दर्दनाक हादसा... आपस में टकराई तेज रफ्तार कार और ट्रक, हादसे में तीन की मौत दो घायल
Chhattisgarh Road Accident । Image Credit: File Image
झारखंड। Road Accident: झारखंड के गुमला जिले में बीती रात को एक कार और ट्रक की टक्कर हो जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बताया गया कि, सभी मृतक रांची के रहने वाले थे।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, बसिया थाना के पास देर रात रांची की ओर आ रही कार और गुमला की तरफ जा रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने सिमडेगा गए थे और वहां से वापस रांची आ रहे थे। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से घायलों और मृतकों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।


Facebook


