Road Accident in Assam : मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, मची अफरातफरी
Road Accident in Assam: मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, मची अफरातफरी
Road Accident in Assam
कोकराझार: Road Accident in Assam असम के कोकराझार जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले श्रद्धालुओं और फिर एक कार को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोसाईगांव थाना क्षेत्र के कचुगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महामाया मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
Road Accident in Assam पुलिस के मुताबिक, चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया और उसने बिश्मुरी में एक कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि घटना में मारे गए लोगों की पहचान सुकरन रॉय (20), जय रॉय (11), बप्पी घोष (21), बासुदेव रॉय (22) और नभ घोष (26) के रूप में की गई है, जो गोसाईगांव उप-मंडल के अंतर्गत हातीगढ़ गांव संख्या एक के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोनों दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Facebook



