दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी में मेट्रो निर्माण खुदाई स्थल पर सड़क धंसी

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी में मेट्रो निर्माण खुदाई स्थल पर सड़क धंसी

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी में मेट्रो निर्माण खुदाई स्थल पर सड़क धंसी
Modified Date: May 20, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: May 20, 2023 6:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में मेट्रो निर्माण स्थल के पास शनिवार सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मेट्रो के लिए सड़क की गहरी खुदाई का काम चल रहा है और उसी दौरान सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि यह हादसा उसके एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर निर्माण स्थल पर हुआ।

 ⁠

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण कार्य के तहत की जा रही खुदाई के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से मैदानगढ़ी की ओर जाने वाली एक आंतरिक सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। इस हादसे में किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है या आसपास की किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रभावित क्षेत्र को उचित रूप से बैरिकेड लगाकर घेर दिया गया है और आवश्यक बहाली का काम शुरू कर दिया गया है।’’

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘इस सड़क पर मौजूदा यातायात सामान्य है और वाहनों की आवाजाही को क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की ओर से मोड़ दिया गया है।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में सड़क का धंसा हुआ हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसे ढका हुआ है और लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में