मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में रोड शो आयोजित

मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में रोड शो आयोजित

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 09:52 PM IST

जयपुर, 18 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने शुक्रवार को जयपुर में एक रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच पर्यटन सहयोग को मजबूत करने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले ‘मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट’ से पहले आयोजित किया गया।

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने एक बयान में कहा कि राज्य संस्कृति, विरासत, प्रकृति और आतिथ्य का एक समृद्ध मिश्रण प्रस्तुत करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए पर्यटन केवल दर्शनीय स्थलों की यात्रा नहीं, बल्कि एक अनुभव है। व्यंजनों और लोक परंपराओं से लेकर ग्रामीण जीवन तक, हमारा उद्देश्य बेहतर अनुभव, टिकाऊ और समुदाय-केंद्रित पर्यटन को बढ़ावा देना है।’’

इस रोड शो में पर्यटन क्षेत्र में सहयोग और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए दोनों राज्यों के टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायियों और पर्यटन हितधारकों को एक साथ लाया गया।

इस कार्यक्रम में एक प्रस्तुति में मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन पर प्रकाश डाला गया।

मुखर्जी ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, चित्रकूट, मैहर और अमरकंटक जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करते हैं। मध्यप्रदेश में तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, जिनमें खजुराहो स्मारक समूह, भीमबेटका शैलाश्रय और सांची स्तूप शामिल है।’’

उन्होंने बताया कि राज्य आने वाले महीनों में कई पर्यटन उत्सवों का भी आयोजन करेगा।

भाषा कुंज शफीक

शफीक