रॉबर्ट वाद्रा कोरोना वायरस से संक्रमित, प्रियंका गांधी ने चुनावी दौरा रद्द किया

रॉबर्ट वाद्रा कोरोना वायरस से संक्रमित, प्रियंका गांधी ने चुनावी दौरा रद्द किया

रॉबर्ट वाद्रा कोरोना वायरस से संक्रमित, प्रियंका गांधी ने चुनावी दौरा रद्द किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 2, 2021 10:00 am IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऐहतियातन खुद को पृथक करते हुए विधानसभा चुनावों से संबंधित अपने आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

प्रियंका को अगले कुछ दिनों के भीतर असम और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करना था।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं।

 ⁠

प्रियंका ने टिवटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘हाल में कोरोना वायरस के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस की विजय की प्रार्थना करती हूं।’’

उधर, रॉबर्ट वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रियंका और घर में मौजूद अन्य लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि सौभाग्यवश उनके दोनों बच्चे इन दिनों घर पर नहीं हैं।

वाद्रा ने कहा, ‘‘मुझमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। प्रियंका और मैं पृथक-वास में हैं…आशा है कि हम जल्द ही सामान्य दिनचर्या में लौट आएंगे। आप लोगों के संदेशों और शुभकमानाओं के लिए आभार।’’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में