रॉबर्ट वाद्रा ईडी के समक्ष पेश होने को तैयार, समन से बचने का कोई इरादा नहीं: वकील

रॉबर्ट वाद्रा ईडी के समक्ष पेश होने को तैयार, समन से बचने का कोई इरादा नहीं: वकील

रॉबर्ट वाद्रा ईडी के समक्ष पेश होने को तैयार, समन से बचने का कोई इरादा नहीं: वकील
Modified Date: June 12, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: June 12, 2025 9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा के वकील सुमन खेतान ने बृहस्पतिवार को कहा कि रॉबर्ट वाद्रा का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन से बचने का कोई इरादा नहीं है और वह इस महीने के अंत में अपनी विदेश यात्रा से पहले या बाद कभी भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं।

वकील की यह टिप्पणी वाद्रा के ईडी के समक्ष पेश न होने के दो दिन बाद आई है। वाद्रा ब्रिटेन के कथित हथियार बिचौलिया संजय भंडारी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के समन पर 10 जून को पेश नहीं हुए थे।

उनके वकील ने कहा कि रॉबर्ट वाद्रा को ईडी ने 10 जून को मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि नौ जून को उन्हें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड परीक्षण कराया था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि वाद्रा अपना बयान वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दर्ज करने को तैयार थे, लेकिन एजेंसी ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया। प्रवर्तन निदेशालय उनकी भौतिक उपस्थिति चाहता था।

खेतान ने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल रॉबर्ट वाद्रा को कुछ मीडिया रिपोर्ट के बारे में पता चला है, जिसमें कहा गया है कि मेरे मुवक्किल ईडी के समन से बच रहे हैं। मेरे मुवक्किल आपके ध्यान में सही तथ्य लाना चाहते हैं और स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से असत्य हैं।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘वाद्रा ने पिछले दस वर्षों से ईडी के सभी समन, सूचना और दस्तावेज की मांगों का अनुपालन किया है। उन्होंने बार-बार अधिकारियों के साथ अपने पूर्ण सहयोग की पुष्टि की है और साबित किया है कि वह भारत के कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अपना पूर्ण सहयोग जारी रखेंगे।’’

वकील ने कहा कि वाद्रा इस महीने के अंत में अपनी बेटी के ‘कॉलेज ग्रेजुएशन’ समारोह में भाग लेने के लिए विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं।

उनके वकील ने कहा, ‘‘वह (वाद्रा) यात्रा से पहले या बाद में किसी भी समय कार्यवाही में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। ऐसा उन्होंने पहले भी कई बार किया है।’’

खेतान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारी मात्रा में दस्तावेज जमा कराये हैं और ईडी द्वारा अतीत में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

वाद्रा के वकील ने कहा, ‘‘यह ईडी के रिकॉर्ड में दर्ज है कि श्री वाद्रा को जब भी बुलाया गया है, वह नियमित रूप से और बार-बार निदेशालय के समक्ष पेश हुए हैं। यह सोचने का कोई आधार या कारण नहीं है कि श्री वाद्रा कभी भी ईडी के समक्ष पेश होने का समय मांगते समय कोई गलत कारण बताने की कोशिश करेंगे।’’

सूत्रों ने कहा कि वाद्रा ने मंगलवार के समन स्थगित करने का अनुरोध किया था और अब उन्हें एक नयी तारीख दी जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि ईडी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत वाद्रा का बयान दर्ज करना चाहता है और फिर अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर करना चाहता है।

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में