Robert Vadra in Politics: सियासत में उतरेंगे रॉबर्ट वाड्रा!.. बोले, ‘जरूर आऊंगा, कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा’.. जानें और क्या कहा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे जनता की इच्छा का सम्मान करेंगे। "अगर लोग चाहेंगे, तो मैं जरूर राजनीति में आऊंगा और कांग्रेस के लिए काम करूंगा,"

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 10:42 AM IST

Robert Vadra will join Congress || Image- IBC24 News File

Robert Vadra will join Congress : नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहेंगे, तो वे राजनीति में जरूर आएंगे और कांग्रेस के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ राजनीति में कदम रखेंगे।

Read More: Temple Fire Ritual Tragedy Video: मन्नत पूरी करने के लिए जलते अंगारों पर चलते हुए गिरा भक्त, झुलसने से हुई मौत, देखें दर्दनाक वीडियो

रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का सामना कर रहे हैं। हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वे मंगलवार से लगातार ईडी के समक्ष पेश हो रहे हैं। आज (गुरुवार) तीसरे दिन भी उनसे पूछताछ जारी रही।

Robert Vadra will join Congress : वाड्रा ने पत्रकारों से बातचीत में ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया। उन्होंने कहा, “जब भी हम अल्पसंख्यकों या अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, हमें रोकने की कोशिश की जाती है। यह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है।”

मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा पैदल ही अपने दिल्ली स्थित आवास से ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा की तरह जांच में सहयोग करते रहेंगे।

क्या है मामला?

यह मामला 2008 में हरियाणा के शिकोहपुर में हुए एक ज़मीन सौदे से जुड़ा है। आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस जमीन का दाखिल-खारिज कुछ ही घंटों में हो गया, जिससे सौदे पर सवाल उठे। हरियाणा पुलिस ने 2018 में इस मामले में FIR दर्ज की थी। ईडी इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है और रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज कर रही है।

Read Also: Rape Accused Encounter Hubli: 5 साल की बच्‍ची से रेप की कोशिश और फिर हत्‍या, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया

राजनीति में एंट्री के संकेत

Robert Vadra will join Congress : रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे जनता की इच्छा का सम्मान करेंगे। “अगर लोग चाहेंगे, तो मैं जरूर राजनीति में आऊंगा और कांग्रेस के लिए काम करूंगा,” उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही कांग्रेस में औपचारिक भूमिका निभा सकते हैं और आगामी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।