Rohini Ghavari ने शुरू किया चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन, 1 करोड़ का इनाम भी रखा

Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Expose: दरअसल, 23 अक्टूबर 2025 को रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम।

Rohini Ghavari ने शुरू किया चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन, 1 करोड़ का इनाम भी रखा
Modified Date: October 23, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: October 23, 2025 11:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चंद्रशेखर आजाद को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने का प्लान
  • फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम
  • चंद्रशेखर आजाद पर कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप

Rohini Ghavari Chandrashekhar Azad Expose: मध्य प्रदेश की इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी भीम आर्मी चीफ और उत्तर प्रदेश के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। रोह‍िनी घावरी ने इसके लिए दिन तय कर दिया है और 1 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा है।

दरअसल, 23 अक्टूबर 2025 को रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊँगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम। पूरी कोशिश कर लेना, लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से उल्टी गिनती शुरू फ़र्ज़ी नेता की।#ExposeChandrashekhar”

रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर आजाद का मामला

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रोह‍िणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से दोनों के रिश्ते के बारे में खुलकर बताया था। इस संबंध में दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी।

दोस्ती और विवाद कैसे शुरू हुआ?

रोहिणी घावरी के अनुसार, दलित समाज के लिए आंदोलन के दौरान वह चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में आई थीं। आजाद ने खुद को अविवाहित बताया और शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया। बाद में रोह‍िणी स्विट्जरलैंड पीएचडी के लिए चली गईं और चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद बन गए।

सांसद बनने के बाद बढ़ा फासला

रोहिणी घावरी का आरोप है कि स्विट्जरलैंड से लौटने पर आजाद एयरपोर्ट पर उन्हें लेने आते थे और दोनों दिल्ली स्थित घर पर निजी समय बिताते थे, लेकिन सांसद बनने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने उनसे धीरे-धीरे दूरी बना ली और रिश्ता बिगड़ने लगा। मामले में चंद्रशेखर आजाद ने भी कहा है कि वे अपना पक्ष अदालत में रखेंगे।

read more: चीन की सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व को सराहा

read more: Bhopal Viral Video: राजाभोज की प्रतिमा पर चढ़कर शराबी का हंगामा। पत्नी से विवाद के बाद तालाब में कूदने गया था युवक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com