रोजगार मेला : पीएम मोदी आज 71 हजार भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे…
रोजगार मेला : पीएम मोदी आज 71 हजार भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे : Rozgar Mela: PM Modi to distribute appointment letters to 71,000 recruits today
India news today 22 December Live: In a high-level meeting on Covid-19, PM Narendra Modi emphasized on encouraging 'precautionary dose'
नई दिल्ली । रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नवनियुक्त भर्तियों को करीब 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेले से आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और सीधे राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है। इससे पहले अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
बयान में कहा गया है, “नए नियुक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश भर के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी।” पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित अन्य तकनीकी व पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है। विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे।

Facebook



