RPF Officer Arrested: RPF अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
RPF Officer Arrested: RPF अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
RPF Officer Arrested
मुंबई। RPF Officer Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रावाई की है। बताया गया कि आरपीएफ के जवान ने जब्त किए गए एक ट्रेलर छोड़ने के लिए एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए की रिश्वत के तौर पर मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलते ही सीबीआई की टीम ने जवान के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरपीएफ की उरण चौकी में तैनात आरोपी बबलू कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने बताया कि जांच के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में आरोपी के आवासीय परिसर पर भी छापा मारा गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपने जब्त ट्रेलर को छोड़ने के लिए रेलवे अदालत में अर्जी दायर की थी, जिस पर 20 जुलाई को सुनवाई होनी है।
आरोपी उपनिरीक्षक ने व्यक्ति को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो वह अदालत के आदेश के बाद भी ट्रेलर को नहीं छोड़ेगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यक्ति की शिकायत के बाद सीबीआई ने बुधवार को जाल बिछाया और आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
RPF Officer Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक को, जब्त किया गया एक ट्रेलर छोड़ने के लिए एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेने के लिए गिरफ्तार किया। एजेंसी ने यह जानकारी दी।

Facebook



