आरपीएफ का उप निरीक्षक रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार |

आरपीएफ का उप निरीक्षक रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

आरपीएफ का उप निरीक्षक रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 10, 2022/7:58 pm IST

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को जयपुर में कनकपुरा चौकी प्रभारी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपनिरीक्षक को एक परिवादी से पांच हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने परिवादी से चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत की राशि की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि कुमार को सोमवार को परिवादी से पांच हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूर्व में शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से पांच हजार रूपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)