उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 193 करोड़ रुपए मंजूर

उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 193 करोड़ रुपए मंजूर

उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 193 करोड़ रुपए मंजूर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: September 10, 2020 8:31 am IST

देहरादून, 10 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 193.24 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान न किये जाने के कारण कृषकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था जिसके बाद यह धनराशि स्वीकृत की गयी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के व्यापक हित में स्वीकृत की जा रही रकम से उनके भुगतान की समस्या का समाधान हो जायेगा।

 ⁠

हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करने पर ध्यान देना होगा ताकि भविष्य में उनके स्तर पर ही किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादन से किसानों की आय बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ।

भाषा दीप्ति शोभना

शोभना


लेखक के बारे में