नोए़डा में एक कार से तीन लाख रुपये बरामद |

नोए़डा में एक कार से तीन लाख रुपये बरामद

नोए़डा में एक कार से तीन लाख रुपये बरामद

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 10:45 AM IST, Published Date : April 16, 2024/10:45 am IST

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) थाना फेस-2 पुलिस की टीम ने भंगेल बाजार के पास एक कार से तीन लाख रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि कार में दिल्ली के जनकपुरी के निवासी हारून राशिद और शमीम अहमद सवार थे, दोनों जब बाजार के पास से गुजर रहे थे तब टीम ने संदिग्ध लग रहे कार चालक को रोका और तलाशी के दौरान नकदी बरामद हुई।

पुलिस कहा कि दोनों ने बताया कि यह रकम फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के तौर पर दी जानी थी, हालांकि उन्होंने इस संबंध में ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया जिससे उनकी बातों को सही माना जा सके।

पुलिस की टीम ने रकम को कब्जे में लेकर आयकर विभाग इस संबंध में जानकारी दे दी है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी नकदी के जरिए मतदाताओं को प्रभावित न कर सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग कड़ी निगरानी कर रहा है।

चुनाव के दौरान केवल 50 हजार रुपये नकदी साथ ले जाने की अनुमति ले जाने की अनुमति होती है, इससे अधिक धनराशि ले जाने पर सबूत दिखाने होते हैं, ऐसा नहीं करने पर वह रकम जब्त कर ली जाती है।

सं भाषा जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)