पंजाब में अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 314 करोड़ रुपये जारी किए गए: मंत्री
पंजाब में अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 314 करोड़ रुपये जारी किए गए: मंत्री
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने राज्य में अनाथ और आश्रित बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए 314.22 करोड़ रुपये जारी किए हैं। शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि इस सहायता का उद्देश्य राज्य भर में 23 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाना है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बाल कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीबी, उपेक्षा या कठिनाई के कारण किसी भी बच्चे को शिक्षा या सपनों को छोड़ने के लिए मजबूर न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 21 वर्ष से कम आयु का कोई भी व्यक्ति पात्र होगा, यदि उसके दोनों माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो, वे लापता हों, या शारीरिक अथवा मानसिक रूप से परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ हों।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



