भुवनेश्वर, आठ दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्रियों और 13 मंत्रियों के सरकारी आवासों की मरम्मत और नवीनीकरण पर 3.39 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
माझी ने विधानसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक गौतम बुद्ध दास के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जून, 2024 को राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को आवंटित आवासों की मरम्मत एवं नवीनीकरण पर कुल 3,39,52,259 रुपये खर्च किए गए।
बयान के अनुसार, माझी को आवंटित दो सरकारी क्वार्टर की मरम्मत और नवीनीकरण पर 73.58 लाख रुपये खर्च किए गए।
भुवनेश्वर के यूनिट-2 क्षेत्र में क्वार्टर संख्या बी-1 के रखरखाव और नवीनीकरण पर लगभग 50.10 लाख रुपये खर्च किए गए, जहां माझी क्योंझर विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रहते थे।
सदन में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, यूनिट-5 क्षेत्र में माझी के आवास के नवीनीकरण के लिए 23.47 लाख रुपये खर्च किए गए, जो उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आवंटित किया गया था।
माझी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और प्रावती परिदा के सरकारी आवासों पर क्रमशः 28.21 लाख रुपये और 7.72 लाख रुपये खर्च किए गए। बाकी राशि अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों की मरम्मत एवं नवीनीकरण पर खर्च किये गये।
भाषा राजकुमार आशीष
आशीष