संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत जयपुर के चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे

संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत जयपुर के चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे

संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत जयपुर के चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे
Modified Date: November 10, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: November 10, 2025 1:45 pm IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 13 नवंबर से चार दिन के लिए जयपुर प्रवास पर रहेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यहां जारी बयान के अनुसार, डॉ. भागवत संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए 13 से 16 नवंबर तक राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान वह जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संघ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

संघ के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. भागवत 12 नवंबर रात्रि को जयपुर पहुंचेंगे। 15 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे वह एसएमएस इंडोर स्टेडियम में ‘वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन ‘ विषय पर संबोधन देंगे। वहीं 16 नवंबर को सुबह 10 बजे वह राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ग्रंथ “…और यह जीवन समर्पित” के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

डॉ. भागवत अपने चार दिन के जयपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के विभिन्न समूहों की बैठक लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में