RSS प्रमुख ने जातियों को लेकर किया बड़ा बयान, “भगवान ने नहीं बल्कि पंडितों ने बनाई ये जातियां”

Mohan bhagwat on cast system: RSS प्रमुख ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'भगवान ने नहीं पंडितों ने जातियां बनाई जो गलत था'

RSS प्रमुख ने जातियों को लेकर किया बड़ा बयान, “भगवान ने नहीं बल्कि पंडितों ने बनाई ये जातियां”

Mohan Bhagwat's visit to Morena

Modified Date: February 6, 2023 / 12:06 pm IST
Published Date: February 6, 2023 12:06 pm IST

Mohan bhagwat on cast system: मुंबई। RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर अपनी राय जाहिर की है। भागवत ने जाति व्यवस्था के लिए पंडितों को जिम्मेदार ठहराया है। भागवत ने कहा हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया। साथ ही इसी का फायदा उठाकर हमारे देश मे आक्रमण हुए और बाहर से आये लोगों ने फायदा उठाया। भागवत ने कहा कि संत रोहिदास तुलसीदास, कबीर, सूरदास से ऊंचे थे। इसलिए संत शिरोमणि थे। शास्त्रर्थ में वो ब्राह्मणों से भले नहीं जीत सके। लेकिन उन्होंने लोगों के मन को छुआ और विश्वास दिलाया कि भगवान है। देश में हिन्दू समाज के नष्ट होने का भय दिख रहा है। ये बात आपको कोई पंडित नही बता सकता आपको खुद समझना होगा।

Mohan bhagwat on cast system: मुंबई के संत रोहिदास जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने यहां जाति व्यवस्था को लेकर कहा कि- भगवान ने हमेशा कहा है कि मेरे लिए सभी एक हैं उनमें कोई जाति-वर्ण नहीं है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई। जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? उन्होंने कहा, “सत्य ही ईश्वर है, नाम, योग्यता और सम्मान कुछ भी हो, सब एक समान हैं और कोई भेद नहीं है। शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो कहते हैं, वह झूठ है।”

Mohan bhagwat on cast system: आरएसएस प्रमुख ने साथ ही कहा कि हमारी आजीविका का मतलब समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी होती है। संत रोहिदास और बाबासाहेब ने समाज मे सामंजस्य स्थापित करने के लिए काम किया। देश और समाज के विकास के लिए जिन्होंने मार्ग दिखाया वो संत रोहिदास थे, क्योंकि समाज को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए जो परंपरा की ज़रूरत थी, वह इन्होंने दी है। देश के लोगों ने अपने मन को ही पसोपेश में डाला। इसके लिए कोई और ज़िम्मेदार नहीं। समाज में जब अपनापन खत्म हो जाता है तभी स्वार्थ बड़ा हो जाता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की निर्मम हत्या, आरोपी कर रहे थे इस चीज की डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...