आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत हैदराबाद में विश्व संघ शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत हैदराबाद में विश्व संघ शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत हैदराबाद में विश्व संघ शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे
Modified Date: December 25, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: December 25, 2025 6:44 pm IST

हैदराबाद, 25 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भगवत 28 दिसंबर को हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हिंदू संगठनों के सम्मेलन ‘विश्व संघ शिविर’ के समापन समारोह में शामिल होंगे।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत बृहस्पतिवार को हैदराबाद के पास कान्हा शांति वनम में हुई थी।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, हिंदू स्वयंसेवक संघ, हिंदू सेवा संघ, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों के सदस्य अपने परिवार के साथ ‘विश्व संघ शिविर’ में शामिल हो रहे हैं।

 ⁠

इस आयोजन में 75 देशों के लगभग 2,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, यह सम्मेलन विभिन्न देशों के प्रतिभागियों को एक-दूसरे से मिलने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।

विश्व संघ शिविर (वीएसएस) का आयोजन हर पांच साल में किया जाता है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘विश्व संघ शिविर’ पहली बार 1990 में बेंगलुरु में आयोजित हुआ था। इसके बाद वडोदरा, मुंबई, गांधीनगर, पुणे और इंदौर में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।

वीएसएस-2025 की मुख्य थीम ‘धर्मे सर्वं प्रतिष्ठातम’ है।

विज्ञप्ति के अनुसार, वीएसएस-2025 का आयोजन श्री विश्व निकेतन कर रहा है, जो नयी दिल्ली में स्थित एक पंजीकृत न्यास है, जिसका मकसद विदेश में रहने वाले भारतीयों के बीच भारतीय संस्कृति एवं विरासत को बढ़ावा देना है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में