RSS कार्यकर्ता की हत्या, एसडीपीआई के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद बढ़ा था तनाव | RSS worker killed 8 SDPI workers arrested Tension increased after Yogi Adityanath's rally

RSS कार्यकर्ता की हत्या, एसडीपीआई के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद बढ़ा था तनाव

RSS कार्यकर्ता की हत्या, एसडीपीआई के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद बढ़ा था तनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : February 25, 2021/5:04 am IST

अलप्पुझा (केरल), 25 फरवरी (भाषा)।  ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) के आठ कार्यकर्ताओं को अलप्पुझा जिले में आरएसएस कर्मी की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अलप्पुझा में चेर्थला के पास नगमकुलनगर इलाके में आरएसएस और एसडीपीआई के बीच हुई झड़प में संघ के कार्यकर्ता नंदू (23) की बुधवार रात मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- तेंदुए का क्रूरता से शिकार, दोनों पंजे काटे, दांत और मूंछ के बाल भी उखाड़े, शव देख ग्रामीणों के

पुलिस ने बताया कि झड़प में आरएसएस और एसडीपीआई के कम से कम छह कार्यकर्ता घायल हुए भी थे। उन्हें अलप्पुझा एवं एर्नाकुलम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आरएसएस के एक घायल कार्यकर्ता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में जिले में सुबह से शाम तक हड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बजट 2021: CM भूपेश बघेल विधानसभा बजट सत्र में शिरकत करेंग…

रिपोर्टों के अनुसार, कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक भाजपा की विजय यात्रा की शुरुआत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की केरल यात्रा के विरोध में एसडीपीआई ने हाल में एक मार्च निकाला था, जिसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है।

एसडीपीआई के कार्यक्रम के बाद से दोनों समूहों ने इलाके में विरोध मार्च निकाले हैं।