नागौर के निजी स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम में हंगामा

नागौर के निजी स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम में हंगामा

नागौर के निजी स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम में हंगामा
Modified Date: December 25, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:40 pm IST

जयपुर, 25 दिसम्बर (भाषा) नागौर के एक निजी विद्यालय में बृहस्पतिवार को ‘क्रिसमस डे’ कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

विद्यालय के प्राचार्य शैतानराम ने आरोप लगाया कि खुद को बजरंग दल का सदस्य बताते हुए कुछ लोगों ने कार्यक्रम में बच्चों और स्टाफ को धमकाया और उनके साथ मारपीट की।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में छात्र मौजूद थे और इस घटना से उनमें भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राचार्य ने कहा, “वे स्कूल में घुसे और क्रिसमस समारोह के दौरान हंगामा किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ” जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

कोतवाली के थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा बाकोलिया पृथ्वी

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में