Vande Bharat: ‘हवस का मौलाना, हवस का पादरी क्यों नहीं?’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नए बयान पर बवाल, देखें वीडियो

Pandit Dhirendra Shastri: 'हवस का मौलाना, हवस का पादरी क्यों नहीं?', पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नए बयान पर बवाल, देखें वीडियो

Vande Bharat: ‘हवस का मौलाना, हवस का पादरी क्यों नहीं?’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नए बयान पर बवाल, देखें वीडियो

Pandit Dhirendra Shastri | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 8, 2025 / 11:21 pm IST
Published Date: August 8, 2025 11:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जातिवाद और मजहब पर धीरेंद्र शास्त्री के तीखे सवाल से नया विवाद
  • BJP ने बयान का समर्थन किया, कांग्रेस ने की आलोचना
  • धीरेंद्र शास्त्री पहले भी इसी मुद्दे पर दे चुके हैं विवादास्पद बयान

नई दिल्ली: Pandit Dhirendra Shastri इस वक्त देश में कथावाचकों और भविष्यवक्ताओं का प्रभाव बढ़ा है। हर ऐसी शख्सियत का, एक श्रोतावर्ग है। इन आयोजनों में धर्म से जुड़ा ज्ञान और सनातन का प्रचार बहुत तेजी से हो रहा है और ऐसे ही एक शख्स हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्होंने एक फिर से कुछ ऐसा कह दिया है। जिससे सनातन पर हमले का विरोध करने वाले एकजुट हुए हैं और बवाल भी मचा है।

Read More: Padma Awards Online Nomination Portal: पद्म पुरस्कार के लिए यहां करें Online नामांकन.. 15 अगस्त तक का समय, गणतंत्र दिवस पर होगा नामों का ऐलान

Pandit Dhirendra Shastri हवस का मौलाना हवस का पादरी क्यों नहीं? ये तीखा सवाल पूछ रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश में इन दिनों जातिवाद पर सियासत हो रही है। ऐसे में इन सियासतदानों को आड़े हाथों लेते लेते पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में है। पंडित धीरेंद्र शआस्त्री ने राजनेता पर जातियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

 ⁠

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि हर मजहब में बुरे लोग नहीं होते, लेकिन कुछ तो होते ही हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि यदि बुरे लोगों की भीड़ में एक सच्चा व्यक्ति भी पहुँच जाए तो सबकी नज़र उस पर ही जाती है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर सियासी वार पलटवार तेज है। BJP कह रही है कि धीरेंद्र शास्त्री और सभी धर्म गुरु के विचारों का सम्मान करना चाहिए, तो वहीं कांग्रेस धर्म गुरुओं को राजनीतिक बयानबाजी में नहीं उलझने की नसीहत दे रही है और भाजपा पर ही जातिवाद फैलाने का आरोप लगा रही है।

Read More: CG Teacher Vacancy Latest Update: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, इस जिले में कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई 

इन दिनों कई कथावाचक कई महाराज अपने अपने बयानों से सुर्खियों में है और अब एक बार फिर पं धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद पर बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा बयान दिया हो पिछले साल भी अक्टूबर में उन्होने यही पूछा था कि ‘हवस का पुजारी क्यों, हवस का मौलवी क्यों नहीं’? हालांकि बाद में बाबा बागेश्वर ने अपनी मंशा भी समझाई थी और अब जब देश में जातिवाद का मुद्दा गर्म है। ऐसे में पं धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान ने तपिश और बढ़ा दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।