इस मशहूर अभिनेता के निधन की उड़ी अफवाह, सोशल मीडिया पर लोग देने लगे श्रद्धांजलि तो खुद आए सामने, कही ये बात

इस मशहूर अभिनेता के निधन की उड़ी अफवाह, सोशल मीडिया पर लोग देने लगे श्रद्धांजलि तो खुद आए सामने, कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 27, 2022 6:12 pm IST

Rumors of actor’s demise : मुम्बई- बॉलीवुड में अपने विलन और कॉमेडी के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले प्रेम चोपड़ा के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी। जिसके बाद से उन्हें लगातार कॉल और मैसेज आने लगे। वहीं प्रेम चोपड़ा ने खुद सामने आकर इस अफवाहों को गलत बताया। उन्होनें कहा – यह बात बेहद ही दुखद है कि कोई सोशल मीडिया पर मेरी मृत्यु की गलत अफवाह फैला रहा है, लेकिन मैं ठीक हूं और एकदम स्वास्थ्य हूं। साथ ही उन्होनें कहा कि उनकों बहुत से अभिनेताओं के कॉल आए। राकेश रोशन,अमोद मेहरा का भी कॉल आया। वहीं जानकारी के लिए बता दूं कि चार महिने पूर्व जितेन्द्र के निधन की भी ऐसी ही अफवाह फैलाई गई थी। प्रेम चोपड़ा के निधन की अफवाह के बाद लोग सोशल मीडिया के माध्यम से श्रंद्धाजंलि देने लगे।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 ⁠

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years