उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री | Rural ponds, other reservoirs to be revived in Uttarakhand: CM

उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 5, 2021/11:03 am IST

देहरादून, पांच जून (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों और अन्य जलाशयों का एक साल के अंदर पुनरुद्धार किया जाएगा तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित विषयों पर ध्यान देने के लिए अगले वित्त वर्ष से जलवायु बजट आवंटन प्रारंभ किया जाएगा।

रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यहां जीएमएस रोड पर स्थित अपने भागीरथीपुरम आवास पर पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए पौधे लगाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज ग्रामीण इलाकों के सभी जलाशयों का एक साल के अंदर पुनरुद्धार किया जाएगा तथा जलवायु परिवर्तन से जुड़े कार्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए 2022-23 से जलवायु बजट आवंटन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन के लिए जरूरी है और सभी की साझा जिम्मेदारी है।’’

रावत ने कहा, ‘‘इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाना है और हम सभी को पौधे लगाकर इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)