रूस ने भारत के साथ शेयर की अहम जानकारी, साझेदारी में कर सकता है कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन

रूस ने भारत के साथ शेयर की अहम जानकारी, साझेदारी में कर सकता है कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन

रूस ने भारत के साथ शेयर की अहम जानकारी, साझेदारी में कर सकता है कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: August 25, 2020 1:37 pm IST

नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया कोविड- 19 महामारी से ग्रस्त है, देश में 58,390 मरीज अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं, सभी को कोरोना वैक्सीन के आने का बेसब्री से इंतजार है। इन भयावह आंकड़ों के बीच रूस (Russia) से अच्छी खबर आई है। कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का इजाद करने वाले रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक—5 को लेकर मोदी सरकार से संपर्क साधा है।

ये भी पढ़ें:पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे सिंधिया, बोले- यहां आकर इंसान को राष्ट्र सेवा के…

जानकारी के मुताबिक रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक 5 के बारे में विस्तृत जानकारी भारत के साथ साझा कर रहा है, भारत में रूसी राजदूत निकोलॉय कुदाशेव ने बायो टेक्निकल विभाग और भारतीय आयुर्विज्ञान अनसंधान परिषद् यानी आईसीएमआर से संपर्क किया है। रूसी राजदूत ने भारत सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक एडवाइजर के विजय राघवन, बायो टेक्निकल विभाग के सचिव रानु स्वरूप और आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ0 बलराम भार्गव से संपर्क किया है। रूसी राजदूत ने वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां और डेटा इन हितधारकों से साझा किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला मामले में NIA ने दाखिल की 13,500 पन्नों की चार्ज…

हालाकि अभी वैक्सीन से जुड़ी सबसे अहम जानकारी साझा करना बाकी है, यही नहीं रूस में भारत के राजदूत भी कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली संस्था गैमालया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलोजी के साथ लगातार संपर्क साधे हुए हैं ताकि वैक्सीन से जुड़ी तमाम जानकारियां भारत को मिल सकें।

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला मामले में NIA ने दाखिल की 13,500 पन्नों की चार्ज…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी रूसी राजदूत ने बैठक की है। रूस भी भारत के साथ साझेदारी में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने को इच्छुक है, रूसी अधिकारी ने भी स्पूतनिक 5 का उत्पादन भारत में करने की इच्छा जाहिर की है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com