रूसी राजदूत ने शैक्षणिक डिग्रियों की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत के साथ समझौते की उम्मीद जताई |

रूसी राजदूत ने शैक्षणिक डिग्रियों की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत के साथ समझौते की उम्मीद जताई

रूसी राजदूत ने शैक्षणिक डिग्रियों की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत के साथ समझौते की उम्मीद जताई

:   Modified Date:  March 15, 2024 / 01:07 AM IST, Published Date : March 15, 2024/1:07 am IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) रूस में पेशेवर डिग्री हासिल करने वाले भारतीय छात्रों की बढ़ती संख्या के बीच बृहस्पतिवार को रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने अपने देश में शैक्षणिक डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए भारत के साथ एक समझौते पर पहुंचने के बारे में उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि इस तरह का समझौता डॉक्टर जैसे पेशेवरों को आगे के पाठ्यक्रमों की आवश्यकता के बिना यहां अभ्यास शुरू करने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि रूस ने भारतीय छात्रों को 8,000 से अधिक वीजा प्रदान किए हैं।

अलीपोव ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ एक समझौते पर पहुंचने को लेकर आशावादी हैं जो हमारी डिग्रियों की पारस्परिक मान्यता सुनिश्चित करेगा।’’

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)