शबरिमला सोना चोरी मामला: मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी पर माकपा और कांग्रेस की सधी प्रतिक्रिया
शबरिमला सोना चोरी मामला: मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी पर माकपा और कांग्रेस की सधी प्रतिक्रिया
तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी (भाषा) सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी कांग्रेस ने शबरिमला सोना चोरी मामले में तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवरू की गिरफ्तारी पर सधी प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि कानून के समक्ष सभी समान हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कानून को अपना काम करने देने की बात कही, जबकि माकपा नेता एवं कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच जारी है, इसलिए सरकार इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।
प्रमुख राजनीतिक नेताओं की ये टिप्पणियां विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कंडारारू राजीवरू को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आईं।
चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा, “तंत्री की गिरफ्तारी एक तथ्य है। यह एक कानूनी मामला है। कानून के सामने सभी बराबर हैं और कोई भी उससे ऊपर नहीं है। कानून को अपना काम करने देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि एसआईटी सभी आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाएगी।”
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि कुछ मंत्री व पूर्व मंत्री भी सोना चोरी मामले में शामिल हैं और एसआईटी को उन्हें भी गिरफ्तार करना चाहिए।
चेन्निथला ने माकपा पर आरोप लगाया कि वह मामले में आरोपों का सामना कर रहे नेताओं को बचा रही है।
इस बीच, कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि एसआईटी सोना चोरी से जुड़े सभी पहलुओं की शुरुआत से जांच कर रही है और उच्च न्यायालय इसकी निगरानी कर रहा है।
उन्होंने कहा, “इस स्तर पर सरकार किसी भी घटनाक्रम पर कोई विशेष टिप्पणी नहीं करेगी।”
राज्य के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने भी कहा कि उच्च न्यायालय की निगरानी में जारी जांच पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
सूत्रों के अनुसार, राजीवरू से शुक्रवार को एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की गई थी और बाद में उन्हें एसआईटी कार्यालय लाया गया, जहां उनकी गिरफ्तारी औपचारिक रूप से दर्ज की गई।
इस बीच, बताया गया कि जेल में तबीयत खराब होने के बाद तंत्री को शनिवार सुबह यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


