चिंगम पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के द्वार खोले गए

चिंगम पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के द्वार खोले गए

चिंगम पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के द्वार खोले गए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 17, 2022 9:36 am IST

सबरीमाला (केरल), 17 अगस्त (भाषा) मलयालम कैलेंडर के अनुसार बुधवार से शरू हुए पवित्र चिंगम महीने के दौरान पांच दिवसीय मासिक पूजा और अनुष्ठान के लिए यहां के प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार खोल दिए गए, जिसके बाद वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

मेलसंथी (मुख्य पुजारी) एन परमेश्वरन नंबूथिरी ने मंगलवार शाम को गर्भगृह के कपाट खोलकर तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदारी राजीवरु के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किया।

बाद में, अन्य देवी-देवताओं के मंदिर के कपाट भी खोले गए और पुजारियों ने वहां दीपक प्रज्ज्वलित किए। आवश्यक अनुष्ठानों के बाद, भक्तों को पवित्र पहाड़ी पर चढ़ने, 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने और मुख्य देवता-भगवान अयप्पा के समक्ष प्रार्थना करने की अनुमति दी गई।

 ⁠

मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा।

मंदिर प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि भक्त ऑनलाइन कतार प्रणाली में पंजीकरण कराने के बाद मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। तीर्थयात्री आधार शिविर निलक्कल में भी पंजीकरण करा सकते हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में