कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा: खरगे

कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा: खरगे

कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा: खरगे
Modified Date: February 25, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: February 25, 2025 10:31 am IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों की छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की संख्या में कथित गिरावट को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा कमज़ोर वर्गों के अरमानों का मज़ाक उड़ाता है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक चार्ट साझा किया जिसमें उल्लेख है कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में भारी गिरावट आई है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पोस्ट में कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी, देश के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है।’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि ये शर्मनाक सरकारी आँकड़े बताते हैं कि सभी वज़ीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती तो की है, साथ ही औसतन साल-दर-साल 25 प्रतिशत फंड भी कम ख़र्च किया है।

खरगे ने सवाल किया कि जब तक देश के कमज़ोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पाएंगे?

उन्होंने आरोप लगाया, ‘आपका ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा, रोज़ाना कमज़ोर वर्गों के अरमानों का मज़ाक उड़ाता है ।’

भाषा हक सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में