लोकसभा चुनाव: शिअद ने की पांच और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा |

लोकसभा चुनाव: शिअद ने की पांच और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

लोकसभा चुनाव: शिअद ने की पांच और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : April 22, 2024/8:42 pm IST

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में पांच और चंडीगढ़ के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की । पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से मैदान में उतारा गया है।

पार्टी ने मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जालंधर में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की । इससे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख केपी सोमवार को अकाली दल में शामिल हो गए।

हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से तीन बार की सांसद हैं। पार्टी ने लुधियाना से पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर सीट से पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल और फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबी मान को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा पार्टी ने चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से हरदीप सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है।

इस सूची के साथ शिअद ने अब तक 12 संसदीय क्षेत्रों – आनंदपुर साहिब, गुरदासपुर, लुधियाना, फिरोजपुर, जालंधर, होशियारपुर, बठिंडा, फरीदकोट, संगरूर, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पार्टी ने अभी तक खडूर साहिब सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)