शिअद प्रमुख ने पंजाब में अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिये पार्टी प्रभारियों के नाम का ऐलान किया

शिअद प्रमुख ने पंजाब में अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिये पार्टी प्रभारियों के नाम का ऐलान किया

शिअद प्रमुख ने पंजाब में अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिये पार्टी प्रभारियों के नाम का ऐलान किया
Modified Date: September 10, 2023 / 09:30 pm IST
Published Date: September 10, 2023 9:30 pm IST

चंडीगढ़, 10 सितंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने रविवार को आगामी आम चुनाव में पार्टी की तैयारियों को गति देने के लिये प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों के लिये पार्टी के प्रभारियों के नामों की घोषणा की । पार्टी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी ।

बयान के अनुसार अनिल जोशी को अमृतसर का जबकि सुखविंदर सिंह सुखी को जालंधर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है । पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को खडूर साहिब तथा गुलजार सिंह रणीके को गुरदासपुर का तथा प्रेम सिंह चंदूमाजरा को आनंदपुर साहिब का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

इसके अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा का प्रभारी बनाया है ।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि जिन अन्य नेताओं को प्रभारी बनाया गया है उनमें जन्मेजा सिंह शेखों (फिरोजपुर), सिकंदर सिंह मलूका (फरीदकोट), इकबाल सिंह झुंडन (संगरूर) तथा एन के शर्मा (लुधियाना शहरी) जबकि तीरथ सिंह महला (लुधियाना देहात) शामिल है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में