लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शिअद ने परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शिअद ने परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शिअद ने परुपकार सिंह घुम्मन को मैदान में उतारा
Modified Date: April 17, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: April 17, 2025 4:20 pm IST

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को परुपकार सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि घुम्मन पेशे से वकील हैं और वह लुधियाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

चीमा के मुताबिक, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने क्षेत्र के सभी मौजूदा और पूर्व नगर पार्षदों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद घुम्मन की उम्मीदवारी की घोषणा की।

 ⁠

चीमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी के प्रति घुम्मन के समर्पण को देखते हुए सर्वसम्मति से उनके नाम की सिफारिश की गई।

चीमा के अनुसार, बादल ने पांच सदस्यीय प्रचार अभियान समिति की भी घोषणा की, जिसमें महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया, हरीश राय ढांडा, प्रीतपाल सिंह पाली और डॉ. दलजीत सिंह चीमा शामिल हैं, जो समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट इस साल जनवरी में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

‘आप’ ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को टिकट दिया है।

भाषा पारुल खारी

खारी


लेखक के बारे में