सीवर में उतरे सफाई कर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, मामला दर्ज

सीवर में उतरे सफाई कर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, मामला दर्ज

सीवर में उतरे सफाई कर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 28, 2021 4:50 am IST

नोएडा, 28 मई (भाषा) थाना सूरजपुर क्षेत्र के बेगमपुर गांव के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक ठेकेदार द्वारा सीवर में बिना सुरक्षा कीट के सफाई कर्मी को उतारने तथा जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी मौत होने के मामले में ठेकेदार सहित दो लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ठेकदार नीरज बृहस्पतिवार सुबह गांव बेगमपुर के पास सीवर के मेनहोल में काम करवा रहा था। आरोप है कि उसने बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मचारी कृष्ण कुमार को मेनहोल के अंदर उतार दिया, जिससे जहरीली गैस की चपेट में आने से कृष्ण बेहोश हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कृष्ण को बाहर निकाला और ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 ⁠

सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी को मेनहोल से निकालने के समय दमकल कर्मी सुमेर सिंह भी घायल हो गए। इस संबंध में सफाई कर्मी के भाई सुबे सिंह ने ठेकेदार नीरज और साइट प्रभारी जय प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में