नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 02:56 PM IST

जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक सफारी बस में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सफारी बस में 15 पर्यटक सवार थे जो धुआं निकलता देख बस से तुरंत नीचे उतर गए और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।

उन्होंने बताया कि बस में रविवार दोपहर को आग लगी और बाद में अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।’

घटना में किसी पर्यटक या वन्यजीव को कोई नुकसान नहीं हुआ। बस को तकनीकी परीक्षण के लिए भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि 720 हेक्टेयर में फैला नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर है और अरावली रेंज की तलहटी में है।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी