बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 29, 2018 6:35 am IST

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लगातार बारिश के बाद एक मकान ढहने से छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। इलाके में मूसलाधार बारिश होने से मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्चे को बचा लिया गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव के फाइनल नजीते घोषित, पीटीआई बनी सबसे बड़ी पार्टी

घटना शुक्रवार देर रात की है इलाहीबख्श मोहल्ले का निवासी फैजान अपने परिवार के साथ मकान में सोया हुआ था बारिश होने से मकान भरभराकर गिर गया और पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया। पड़ोस के लोगों को जैसे ही घटना का पता लगा फौरन पुलिस को खबर दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

 ⁠

पढ़ें- महिलाओं के साथ पशु भी असुरक्षित, बेजुबान की गैंगरेप से मौत

लोगों और रेस्क्यू टीम ने फैजान और उसके परिवार को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। मृतकों में उसका 13 साल का बेटा एक 11 साल की बेटी और 9 साल की रानी और डेढ माह के पुत्र जैनब की दर्दनाक मौत हो गई जबकि फैजान का एक पुत्र जीवित बचा है जिसका इलाज जारी है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में