सैनी ने सार्वजनिक स्थानों का नाम पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की
सैनी ने सार्वजनिक स्थानों का नाम पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की
पंचकूला, 25 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 87 शहरी स्थानीय निकायों में से प्रत्येक में कम से कम एक सार्वजनिक स्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।
सैनी ने यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में की।
उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर वाजपेयी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी, ताकि लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता और पारदर्शी शासन से जुड़े उनके आदर्श, समाज का मार्गदर्शन कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, वाजपेयी के जीवन, विचारों और अमूल्य योगदान के बारे में विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से उनके नाम पर कई संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
सैनी ने भारत रत्न वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक ऐसा दूरदर्शी नेता बताया, जिनका जीवन सत्यनिष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों और जन-केंद्रित शासन का प्रतीक था।
मुख्यमंत्री यहां राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वाजपेयी द्वारा दिखाए गए मार्ग का दृढ़तापूर्वक अनुसरण कर रही है।
सैनी ने बताया कि प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय में एक उपयुक्त सार्वजनिक संपत्ति की पहचान पहले ही कर ली गई है, जिसमें सामुदायिक केंद्र, पार्क, पुस्तकालय, सभागार, वृद्धाश्रम या वाणिज्यिक स्थल शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी की स्मृति में नाम रखने और विकास की प्रक्रिया अगले छह महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी।
सैनी ने कई डिजिटल परियोजनाओं और पोर्टल का डिजिटल रूप से उद्घाटन भी किया।
उन्होंने श्रम विभाग के तहत वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के त्वरित पंजीकरण सेवा की भी शुरुआत की।
इन पहलों का उद्देश्य सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, दक्षता और गति को बढ़ाना है, साथ ही सार्वजनिक सेवाओं को अधिक सुलभ और नागरिक-हितैषी बनाना है।
उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार, सुशासन दिवस को पूरे राज्य में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। सिर्फ पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी 23 जिलों में इसे मनाया गया।
सैनी ने कहा कि दो दिन पहले अस्तित्व में आए नवगठित हांसी जिले में भी सुशासन दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



