सलमान खान ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
सलमान खान ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।
तीन दशकों से अधिक समय से सिनेमा जगत में सक्रिय सलमान खान 27 दिसंबर को 60 वर्ष के हो गए। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
अभिनेता ने लिखा,‘‘आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं का मेरे लिए बहुत महत्व है। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद। ईश्वर आप सभी को अच्छी सेहत और खुशियां प्रदान करे।’’
सलमान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ मनाया।
उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ थी, जो मार्च में रिलीज हुई थी। ए आर मुरुगाडोस ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी एक अहम किरदार में हैं।
सलमान खान चित्रांगदा सिंह के साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लखिया ने किया है।
यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है। सलमान खान इस फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



