Salman Ram Mandir Watch: सलमान खान को नसीहत देने वाले मौलाना पर बिफरे तौकीर रज़ा.. पूछा, ‘किसने कहा है शरीयत के खिलाफ है? कौन से उलेमा हैं?”

अब देखना यह होगा कि सलमान खान इस विवाद पर कोई सफाई देते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि राम मंदिर वाली घड़ी ने राजनीतिक और धार्मिक बहस को एक नया मोड़ दे दिया है।

Salman Ram Mandir Watch: सलमान खान को नसीहत देने वाले मौलाना पर बिफरे तौकीर रज़ा.. पूछा, ‘किसने कहा है शरीयत के खिलाफ है? कौन से उलेमा हैं?”

Salman Ram Mandir Watch Controversy || Image- Salman Khan Instagram

Modified Date: March 29, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: March 29, 2025 8:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सलमान खान की राम मंदिर घड़ी पर विवाद गहराया।
  • मौलाना तौकीर रज़ा ने शहाबुद्दीन रजवी को आड़े हाथों लिया।
  • धार्मिक नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया, बहस ने नया मोड़ लिया।

Salman Ram Mandir Watch Controversy: लखनऊ: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सलमान खान की घड़ी को लेकर दी गई नसीहत पर सवाल उठाया और शहाबुद्दीन रजवी को आड़े हाथों लिया।

Read More: Earthquake in Afghanistan: म्यांमार के बाद अब यहां भूकंप के झटके से कांपी धरती.. एक नहीं दो बार महसूस किए गए झटके, दहशत में आए लोग 

क्या है विवाद?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी हुई थी। यह घड़ी ऑरेंज पट्टे वाली थी और इसके डायल पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की तस्वीर थी। इसके अलावा, डायल के किनारे पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था और अयोध्या के राम मंदिर की आकृति भी बनी थी। बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है।

 ⁠

Salman Ram Mandir Watch Controversy: सलमान खान की इस घड़ी को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने सलमान को नसीहत देते हुए कहा कि “शरीयत किसी भी मुसलमान को गैर-इस्लामी चीजों या धार्मिक प्रतीकों का प्रचार करने की इजाजत नहीं देती।” उन्होंने इसे “हराम” करार दिया और कहा कि सलमान को ऐसा नहीं करना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मौलाना तौकीर रज़ा की प्रतिक्रिया

मौलाना तौकीर रज़ा ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और शहाबुद्दीन रजवी पर हमला बोलते हुए कहा कि “उन्होंने किस आधार पर इसे शरीयत के खिलाफ बताया?” उन्होंने आगे कहा, “वह खुद बरेली के नहीं, बल्कि बहराइच के हैं। बरेलवी कहकर बरेली को बदनाम न करें।”

Salman Ram Mandir Watch Controversy: मौलाना तौकीर रज़ा ने यह भी सवाल उठाया कि “हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? क्रिकेट कैसे खेला जाए, रोज़ा कैसे रखा जाए, यह बताने वाले वे कौन होते हैं?” उन्होंने शहाबुद्दीन रजवी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि “हर चीज़ को शरीयत से जोड़कर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए।”

क्या कहते हैं धार्मिक नेता?

इस पूरे विवाद के बाद, मुस्लिम समुदाय में भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान को धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, जबकि कुछ इसे “व्यक्तिगत पसंद” बता रहे हैं।

Read Also: Naxalites Surrender in Chhattisgarh: एक तरफ एनकाउंटर, दूसरी ओर आत्मसमर्पण.. दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने SP के सामने डाले हथियार

Salman Ram Mandir Watch Controversy: अब देखना यह होगा कि सलमान खान इस विवाद पर कोई सफाई देते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि राम मंदिर वाली घड़ी ने राजनीतिक और धार्मिक बहस को एक नया मोड़ दे दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown