सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग का सदस्य दिल्ली के नांगलोई से गिरफ्तार
सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग का सदस्य दिल्ली के नांगलोई से गिरफ्तार
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के नांगलोई इलाके से पुलिस ने सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गिरोह के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिहाड़ गांव निवासी मुस्तफा त्यागी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि वह व्यवसायी अजय चौधरी की हत्या के मामले में वांछित था।
उन्होंने बताया कि मुस्तफा पांच आपराधिक मामलों में शामिल था और दिल्ली में हत्या एवं मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण) अधिनियम के दो मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि वह इस गिरोह के मुखिया सलमान त्यागी का चाचा है।
उन्होंने बताया कि सलामान त्यागी गिरोह नीरज बवाना गिरोह से जुड़ा है।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



