संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली
संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली
प्रयागराज, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए टाल दी।
मंगलवार को जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, अदालत को बताया गया कि आज इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। इस पर अदालत ने सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए टाल दी।
इससे पूर्व, 12 मार्च, 2024 को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने एएसआई को मस्जिद की पुताई कराने और बाहरी दीवारों पर सजावटी लाइट लगाने का निर्देश दिया था।
मस्जिद कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने कहा कि कमेटी ने संभल की अदालत द्वारा पारित सर्वेक्षण के आदेश की पोषणीयता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
भाषा राजेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



