संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमितीकरण को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट
संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमितीकरण को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट : Samvida karmchari regularization update: Govt made committee for process
Government took strict action
चंडीगढ़ः Samvida karmchari regularization update : स्वास्थ्य विभाग अनियमित कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। समय-समय पर आंदोलन कर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर भी संघर्ष कर रहे थे। लेकिन अब उनके अच्छे दिन आने वाले हैं। पंजाब सरकार अब प्रदेश के हजारों संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है।
Read More : वन प्लस लवर्स के लिए खुशखबरी, लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus 12 के फीचर्स, यहां देखें फीचर्स
Samvida karmchari regularization update : मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए जल्द ही एक नीति लाएगी। आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी संघों के साथ हुई एक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को बीमा ‘कवरेज’ मुहैया करेगी।
Read More : BJP नेताओं की बयानबाजी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात
14,417 संविदा कर्मचारियों को पहले किया गया नियमित
बता दें कि बीते फरवरी माह में पंजाब कैबिनेट की बैठक में सीएम भगवंत मान ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की मंजूरी दी थी. उन कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया गया था जिन्होंने 10 साल की सेवा पूरी कर ली थी. इससे पहले 13 हजार अन्य कर्मचारियों की सेवाओं को पहले भी नियमित किया गया था. ग्रुप सी और डी के पदों पर नियुक्तियां पहले अनुबंध या अस्थायी आधार पर की गई थीं.

Facebook



